निखरी त्वचा का हकदार कौन नहीं बनना चाहता ? खूबसूरती और भी निखर जाती है जब त्वचा बेदाग और उजली हो। लेकिन यह ख्वाहिश प्रदूषण के कहां समझ में आती है। वो तो बस अपने रौद्र रूप से आपको कुरूप बनाने की पूरा काशिश करता है। तो फिर ? क्या करें कि यह मंशा पूरी हो जाए ? क्या करें कि खूबसूरती में निखार आ जाए ? कुछ नहीं करना है बस आपको एक फेस पैक लगाना है वो भी हफ्ते में तीन बार। । एलोवेरा त्वचा के लिए एक वरदान है। यह स्किन लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है जिस वजह से आपको मिलती है उजली त्वचा। आसानी से मिलने वाला एलोवेरा आपकी खबसरती बढ़ाने में काफी असरदार होता हैतो अगर आप भी गोरी रंगत पाने की चाहत रखती हैं तो घर पर एलोवेरा की मदद से आसान सा फेस मास्क तैयार करें। ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा और उसे सॉफ्ट-स्मूद बनाएगा। क्या चाहिए - इसके लिए आपको एलो वेरा जेल और पपीते की जरूरत है। आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें या फिर इसके पत्तियों को लें और काटकर जेल निकाल लें। बेशक पत्तियों से निकाला जेल ज्यादा नैचुरल और असरदार होगाक्यों होता है असरदार - एलो वेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स, विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं और आपकी रंगत निखारने में मदद करते हैं। पपीते के साथ मिलकर ये और भी असरदार तरीके से काम करता है। पपीता में मौजूद पैपेन एंजाइम स्किन लाइटनिंग में मदद करता है। ये स्किन से डेड सेल्स निकाल कर इसे क्लीयर बनाता हैकैसे करें तैयार – इसके लिए पहले पपीते का एक टकडा लें और इसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह मसल लेंअब इसमें 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसे पपीते में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। कैसे करें इस्तेमाल - चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर पोंछ लें। इस पेस्ट की पतली लेयर अपने चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएंसवले से सो लें। कल हफ्तों तक हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें और पाएं खबसरत त्वचा। दसरे ऑप्शन्स - आप चाहे तो 1 चम्मच एलो वेरा जेल 1 चम्मच दध और आधा चम्मच शहद मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं या एलोवेरा जेल और नींबू का रस भी अच्छा ऑप्शन है।
सिर्फ एक मास्क बना सकता है आपको खबसरत हफ्ते में चार बार खूबसूरत, हफ्ते में चार बार करें इस्तेमाल निखरी
• SANIYA RAJESH HINDUJA